कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड ने जमकर तोड़े प्रीपेड मीटर

ऊधम सिंह नगर : किच्छा विधानसभा के विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिलक राज बेहड ने फिर एक प्रीपेड मीटरों को अपने गुस्से का इजहार किया है,बेहड ने किच्छा में स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीम को अपने समर्थकों सहित घेर लिया और वाहनों में भरे स्मार्ट मीटरों के डिब्बों को खोलकर इन मीटरों को खिल खिल कर दिया उन्होंने जमकर बीच सड़क पर स्मार्ट मीटरों को पटक पटक तोड़ दिया इस दौरान वहां मीडिया का हुजूम उमड़ गया, बता दें कि विधायक तिलक राज बेहड ने पहले ही स्मार्ट मीटरों को लेकर घोषणा की थी कि वह किसी भी सूरत में अपनी विधानसभा में स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे विधायक बेहड ने जमकर प्रीपेड मीटरों पर भड़ास निकाली और मीटरों को तोड दिया ऐसा नहीं है कि उन्होंने एक अध मीटर तोड़ा बल्कि उन्होंने एक बाद एक बहुत से स्मार्ट मीटरों को सड़क पर पटक पटक कर तोड़ दिया, बताते चलें कि निकाय चुनावों में विधायक तिलक राज बेहड ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह किच्छा विधानसभा क्षेत्र में स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे चाहे इसके लिए उन्हें अपनी जान ही क्यों न देनी पड़े इस दौरान सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई थी, बताते चलें कि कांग्रेस नेता तिलक राज बेहड शुरू से ही प्रीपेड मीटरों के खिलाफ सख्त एक्शन में है और उन्होंने भाजपा को अडानी कंपनी को करोड़ों का फायदा पहुंचाने की बात कही इसके अलावा उन्होंने निकाय चुनावों के दौरान प्रीपेड मीटरों के साथ लेकर आम जनमानस को जागरूक भी किया था।

रिपोर्टर : एम सलीम खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.