एक शाम माताजी और सांवलिया जी के नाम-आज निकलेगा माता जी का विशाल चल समारोह

बड़नगर : नगर में एक बार फिर आस्था, भक्ति और परंपरा का भव्य संगम देखने को मिलेगा। आने वाले शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025 को ग्यारस के पावन अवसर पर माता जी एवं सांवलिया सेठ के नाम एक शाम समर्पित की जा रही है। यह अवसर और भी खास है, क्योंकि इस साल यह आयोजन अपने 34वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है।
हर वर्ष की तरह इस बार भी संगम ग्रुप, जूनाशहर द्वारा विशाल चल समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नगरवासियों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से भी हजारों श्रद्धालु जुटेंगे। शाम 6 बजे से शुरू होने वाला यह भव्य रोड शो जूनाशहर स्थित संगम ग्रुप से प्रारंभ होकर तेजाजी चौक तक निकाला जाएगा।
चल समारोह की विशेषता इस वर्ष की भव्य झाँकियाँ होंगी, जिनमें श्री सांवलिया सेठ एवं संगम की महारानी की अलौकिक झलक देखने को मिलेगी। इन झाँकियों की भव्यता और सजावट देखते ही बनती है, जो भक्तों को एक अलौकिक अनुभव प्रदान करेगी।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए राजस्थान की सुप्रसिद्ध लोकगायिका त्रिशा सुथार अपनी सुरमयी आवाज़ से भक्तिरस की धारा बहाएंगी, वहीं राजस्थान के ही लोकप्रिय गायक बबलु राजस्थानी अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को और भी भक्तिमय बना देंगे।
संगम ग्रुप द्वारा लगातार 34 वर्षों से इस आयोजन को पूरी श्रद्धा और भव्यता के साथ किया जा रहा है, जो अब नगर की एक विशेष पहचान बन चुका है। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से समय पर पहुँचने और पूरे भक्ति भाव से शामिल होने की अपील की है।
इस एक शाम, पूरा बड़नगर भक्तिरस में डूबेगा। दीपों की रोशनी, झाँकियों की छटा और भक्तों की आस्था—सभी मिलकर इस दिन को अविस्मरणीय बना देंगे।
रिपोर्टर : विजय जैन
No Previous Comments found.