देश का अनोखा मंदिर, जहाँ मन्नत पूरी होने पर माता को दी जाती है रक्त विहीन बलि

कैमूर जिला के भगवानपुर प्रखंड के पवरा पहाड़ी पर स्थित मां मुंडेश्वरी का मंदिर विराजमान है यह मंदिर 600 ईसा पूर्व से ही यहां विराजमान है,इसके पहले से इस मंदिर का इतिहास किसी को नहीं पता है कि यह मंदिर बना था ,जो आज देश के प्राचीन मंदिरों में से एक मां मुंडेश्वरी मंदिर को माना जाता है जहां देश ही नहीं विदेश से भी श्रद्धालु मां मुंडेश्वरी का दर्शन करने आते हैं, यहां आने के लिए ट्रेन के रास्ते भभुआ रोड स्टेशन से उतरकर ऑटो के सहारे आया जाता है यही नहीं यदि आप हवाई जहाज से आते है तो उन्हें वाराणसी आकर बस से मां मुंडेश्वरी धाम आना पड़ता है, मां मुंडेश्वरी मंदिर पर चढ़ने के लिए दो रास्ते हैं जिसमें एक रास्ता है जो 526 सीढ़ीयो से चलकर जाना पड़ता है, तो वही दूसरा रस्ता सड़क है जो मंदिर तक जाता है.. अधिकांश लोग सीढ़ीयो के रास्ते से ही मंदिर तक जाते हैं.. यह मंदिर अष्टकोणीय मंदिर है जिसका दो मुख्य दरवाजा है,लोगों का मानना है कि यहां से मांगी गयी हर मन्नत पूरी होती है..वही मां मुंडेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती रहती है इसके साथ ही मंदिर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है ताकि सामाजिक या उदंडी लोगों पर नजर रखी जा सके और दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को किसी तरह की तकलीफ ना हो सके। 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.