38वे राष्ट्रीय खेलों के यादगार और भव्य समापन को कमिश्नर/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

हल्द्वानी : उत्तराखंड में 38वे राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी करने पर राष्ट्रीय खेलों को भव्य और यादगार समापन में चाक चौबंद इंतजामों को लेकर कमिश्नर/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत की अध्यक्षता में काठगोदाम के अतिग्रह में बैठक सम्पन्न हुई, इस बैठक में 38वे राष्ट्रीय खेलों में सफाई व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था भोजन, पार्किंग मंच हैलीपेड बिजली पानी की व्यवस्था शौचालय वीआईपी पत्रकार श्रृंखला जैसे मुद्दों पर चर्चा करते हुए कमिश्नर दीपक रावत ने ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों को अधीनस्थ अधिकारियों से लिया कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि 38वे राष्ट्रीय खेलों के समापन के दौरान किसी तरह की कोई खामी हो तो उसे पूरा करने में अहम भूमिका निभाएं उन्होंने कहा अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर काम करें उन्होंने कहा कि अफसर एक टीम नेटवर्क की तरह काम करें उन्होंने शौचालयों सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए उन्होंने पीने के पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए और कहा कि खेलों के आयोजन के लिए चयनित किए गए स्टेडियमों में हर व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया जाए पार्किंग स्थल की उचित व्यवस्था हो और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त होने चाहिए बिजली की उचित व्यवस्था होनी चाहिए जहां जहां लाईट बंद हो वहां उचित बिजली व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया जाए उन्होंने कहा कि शहर में अवैध प्रचार प्रसार सामग्री को तुरंत हटाकर वहां खेलों से संबंधित प्रचार प्रसार सामग्री को लगाया जाए बैठक में डीआईजी योगेन्द्र सिंह रावत सीडीओ अशोक कुमार पांडेय , सीडीओ ऊधम सिंह नगर मनीष कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रल्हाद नारायण मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्टर : एम सलीम खान
No Previous Comments found.