दिल्ली के बाद अब देहरादून में भी लगेगी भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी : सतपाल महाराज

उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में आयोजित “राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पर्यटन मंत्रियों के सम्मेलन” के अंतिम दिन उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्र सरकार के साथ कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
कार्यक्रम के दौरान महाराज ने केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर उत्तराखंड की समृद्ध आध्यात्मिक व प्राकृतिक धरोहर पर विस्तृत वार्ता की। इसी दौरान श्री शेखावत ने बताया कि भारत के पवित्र बौद्ध पिपरहवा अवशेषों को 127 वर्षों बाद स्वदेश लाया गया है, जिनकी शीघ्र ही नई दिल्ली में प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
सतपाल महाराज ने इस अवसर पर अनुरोध किया कि भगवान बुद्ध के इन पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी देहरादून में भी लगाई जाए, ताकि वहां रह रहे तिब्बती समुदाय और बुद्ध को मानने वाले श्रद्धालु भी दर्शन कर सकें।
केंद्रीय मंत्री ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए देहरादून में भी प्रदर्शनी आयोजित करने की सहमति दी है।
महाराज ने कहा कि भगवान बुद्ध के पिपरहवा अवशेषों को 30 जुलाई 2025 को हांगकांग में नीलामी से बचाकर भारत वापस लाया गया था। ये अवशेष न केवल अतीत की धरोहर हैं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक शक्ति और सॉफ्ट पावर डिप्लोमेसी का भी प्रतीक हैं। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में होने वाली प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार ने इन पवित्र अवशेषों की नीलामी रोककर देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को संरक्षित करने की ऐतिहासिक पहल की है।
रिपोर्टर : परवचन
No Previous Comments found.