एक भारत श्रेष्ठ भारत" की ओर कदम — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया यूनिटी मार्च वॉकथॉन का शुभारंभ

देहरादून :  लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को घंटाघर, देहरादून में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और एकता पदयात्रा (Unity March Walkathon) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोगों को स्वदेशी अपनाने और नशा मुक्त उत्तराखंड की शपथ भी दिलाई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल के अदम्य साहस, दूरदर्शिता और राष्ट्रनिष्ठा के कारण ही आज भारत एक शक्तिशाली और एकीकृत राष्ट्र के रूप में खड़ा है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने 560 से अधिक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण किया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 से सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया, जो उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

उन्होंने कहा कि राज्यभर में 16 नवंबर तक प्रत्येक जिले में तीन स्थानों पर वॉकथॉन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक आयोजन में 8 से 10 किलोमीटर की पदयात्रा के साथ नशा मुक्त भारत, एक पेड़ माँ के नाम, और आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियानों को जोड़ा गया है, ताकि समाज में सकारात्मक संदेश दिया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा—
यह वॉकथॉन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि भारत की विविधता में एकता की भावना को सशक्त करने का माध्यम है। इससे युवाओं में राष्ट्र निर्माण, अनुशासन और सेवा की भावना प्रबल होगी।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाते हुए ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को साकार करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लक्ष्य की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है, और इसके लिए जनता की एकजुटता आवश्यक है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, रेखा आर्या, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजानदास, सविता कपूर, जिलाधिकारी सविन बंसल, एसएसपी अजय सिंह, सीडीओ अभिनव शाह, और विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पूर्व सैनिक संगठन एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

जिला प्रशासन द्वारा सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 16 नवंबर तक डोईवाला और विकासनगर सहित विभिन्न स्थानों पर एकता पदयात्रा और जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

संवाददाता : प्रवचन सिंह 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.