अपहृता नाबालिग बालिका सकुशल दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार
विदिशा : विदिशा जिले में गुमशुदा एवं अपहृता बालक-बालिकाओं की तलाश और दस्तयाबी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एवं श्रीमान एस.डी.ओ.(पी) श्री अमरेश बोहरे के मार्गदर्शन में "ऑपरेशन मुस्कान" अभियान के अंतर्गत थाना शमशाबाद ने एक और नाबालिग अपहृता बालिका को सकुशल दस्तयाब किया।
घटना का संक्षिप्त विवरणः
दिनांक 17.01.2025 को थाना शमशाबाद क्षेत्रांतर्गत 13 वर्षीय बालिका के अपहरण की सूचना प्राप्त हुई थी। इस पर थाना शमशाबाद जिला विदिशा में अपराध क्रमांक-13/2025 धारा 137 (2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष पुलिस टीम ने लगातार प्रयास करते हुए दिनांक 20.11.2025 को अपहृता बालिका (उम्र 13 साल) को शमशाबाद पुलिस टीम ने राजस्थान राज्य के ग्राम किसनसर थाना कालू जिला बीकानेर से सकुशल दस्तयाब किया एवं बालिका को बहला फुसलाकर ले जाने बाले आरोपी विक्की उर्फ विशाल पिता मेहरवान नाथ (सपेरा) उम्र 26 साल निवासी ग्राम बरखेड़ा जागीर को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
महत्वपूर्ण भूमिकाः
निरीक्षक (थाना प्रभारी) वीरेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक पिंकी खीची, उपनिरीक्षक प्रकाश भिलाला (थाना दीपनाखेड़ा), सहा. उपनिरीक्षक मनोहर सिंह, आरक्षक विजय नावरिया, सुमेर सिंह राय , म.आरक्षक भारती कुशबाह (थाना आनंदपुर) की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्टर : प्रयास विश्वकर्मा


No Previous Comments found.