तेजस्विनी राजाभाऊ भोयर के नेतृत्व में आम के पौधे लगाए गए

यवतमाल :  श्रुति बबन भोयर, अनुष्का निलेश गावंडे, ईश्वरी नामदेव बारशे, आराध्या संतोष इंगोले, अथर्वी नरेंद्र वडपिल्लेवार, स्वरा गोपाल भोयर, प्रणवी उमेश भगत, वैभवी ओम प्रकाश इंगळे, शिवन्या अभिमान नेवारे, राधिका संजय भागडे — महात्मा ज्योतिबा फुले सोशल वर्क कॉलेज, यवतमाल की कु. तेजस्विनी राजाभाऊ भोयर के नेतृत्व में आम के पौधे लगाए गए।

‘एक व्यक्ति एक पौधा’ का संकल्प लेते हुए सभी ने इसे अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य समझ कर बारिश की फुहारों के बीच इस कार्य का आनंद उठाया।

रिपोर्टर : आशीष गणेश खडसे 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.