दूल्हे राजा की हालत हुई खराब , एक तरफ नई पत्नि तो दूसरी तरफ पुरानी पत्नि का बवाल ||

एक फिल्मो वाला सीन महोबा में हो गया जहां ,तलाक के मुकदमें के बीच दूसरी शादी रचाने आए दूल्हे को कोतवाली में करीब 4 घंटा तक नाटकीय घटनाक्रमों से जूझने के बाद नई दुल्हन के साथ जय माला का मौका मिला.. मगर दूसरे विवाह की सूचना पर पहली पत्नी पहुंच गई ... जिसने विवाह स्थल और कोतवाली में जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया ..  दूसरा विवाह करने की शिकायत पर पुलिस ने दोनो पक्षों को कोतवाली में बुला लिया ....जहां वर पक्ष ने न्यायालय से तलाक के आदेश को दिखाया तब कहीं जाकर दूल्हे राजा को दूसरी शादी की जयमाला नसीब हो पाई

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.