कैसे दिखने लगे हैं महाभारत के कृष्णा और द्रोपदी ........... || Cnews Bharat
टीवी हो या बड़ा पर्दा..कुछ कहानियां दिल छू जाती है ...और जहन में हमेशा ताजा और जिंदा रहती है ... ऐसे ही 37 साल पहले, जब दूरदर्शन पर 'महाभारत' शुरू हुई थी, तो बीआर चोपड़ा को शायद ये अंदाजा नहीं था कि ये शो इतिहास बना देगा.. हर रविवार को लोग इस शो के सामने बैठकर अपने पसंदीदा किरदारों को देखने के लिए तैयार रहते थे। इस शो के पात्र इतने पॉपुलर हो गए थे कि वो भारत के हर घर का हिस्सा बन गए थे ... रवि चोपड़ा ने इसका निर्देशन किया और राही मासूम रजा ने संवाद लिखे थे ..... आज भी जब इस शो को याद किया जाता है तो इसके किरदार ताजा हो जाते है ...उनकी तस्वीरे जहन में आ जाती है ... लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये किरदार आज के वक्त में कैसे दिखते होंगे? नहीं तो चलिए हम बताते है-
No Previous Comments found.